‘जीएसटी रिटर्न’ दाखिल करने की तारीख बढ़ा, अब 10 अक्टूबर तक कर सकेंगे रिटर्न दाखिल

0
जीएसटी(फ़ाइल पिक्चर)

जीएसटी परिषद ने उद्योगों को राहत प्रदान करते हुए आज रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को एक माह बढ़ाकर 10 अक्टूबर कर दिया गया हैं। इसके अलावा आसानी से अनुपालन के लिए परिषद ने व्यवसायियों को चार और माह के लिये सरलीकृत जीएसटीआर 3.थ्री बी को दिसंबर तक दाखिल करने का समय दे दिया है।

इसे भी पढ़िए :  एयरपोर्ट पर ‘बोर्डिंग पास’ सिस्टम होगा खत्म!

जीएसटी परिषद की 21 वीं बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी देते हुए राजस्व सचिव हंसमुख अधिया ने कहा कि 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के कारोबार वाली कंपनियों के लिए जीएसटीआर..वन दाखिल करने की अंतिम तिथि तीन अक्टूबर होगी। अन्य के लिए यह 10 अक्टूबर होगी। उन्होंने बताया कि जुलाई के लिये जीएसटीआर 2 को 31 अक्टूबर तक करनी होगी और जीएसटीआर-3 को 10 नवंबर तक किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से अमीर हुआ भारत, डायरेक्ट टैक्स में 14.4 फीसदी का इजाफा

Click here to read more>>
Source: ABP News