दिग्विजय सिंह के सवाल पर बाबा रामदेव का जवाब कहा- जिनका नाम नहीं लेता उन पर कुछ नहीं कहना

0
बाबा रामदेव (फ़ाइल पिक्चर)

फर्जी बाबाओं की लिस्ट में बाबा रामदेव का नाम नहीं डालने पर कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाया हैं। इसी सवाल का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा, “जिस व्यक्ति ने ऐसी बात कही है, उस व्यक्ति का नाम मैं अपनी जुबान से नहीं लेता। इसलिए उनके बारे में मैं कुछ भी टिप्पणी नहीं करना चाहता।”

कुछ दिनों पूर्व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने एक लिस्ट जारी कर देश के 14 बाबाओं को फर्जी घोषित कर दिया था। इसी के बाद कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया था, ”सम्माननीय अखाड़ा परिषद ने इस सूची में बाबा रामदेव का नाम नहीं रखा निराशा हुई। पूरे देश को ठग रहा है। नक़ली को असली बता कर बेंच रहा है।”किन किन बाबाओं को बताया गया फर्जी?

इसे भी पढ़िए :  'तैमूर' की वकालत में उतरे दिग्विजय सिंह पर भड़के लोग, लिखा- अपने बेटे का नाम दुर्योधन और बेटी हो तो सूपर्नखा रखना

Click here to read more>>
Source: ABP News