पाकिस्तानी ट्रैफिक पुलिस के इस हरकत से नाराज हुए जसप्रीत बुमराह

0
जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान के फैसलाबाद शहर में ट्रैफिक पुलिस भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में नो बॉल की फोटो का इस्तेमाल ड्राइवरों को लाल बत्ती की लाइन से पीछे रहने की चेतावनी देने के लिए कर रही है।

ट्रैफिक पुलिस अपने पोस्टरों में बुमरा की नो बॉल की फोटो का इस्तेमाल कर रही है। इस फोटो में दो कारें एक तरफ लाइन के पीछे हैं और बुमराह की नो- बॉल दूसरी ओर है और इसका कैप्शन है – ‘इस लाइन को मत पार करो क्योंकि आप जानते हो कि यह कितनी महंगी साबित हो सकती है।’

इसे भी पढ़िए :  परवेज मुशर्रफ की चेतावनी, 'हमें भूटान-नेपाल ना समझे भारत, पूरी ताकत से जवाब देगा पाकिस्तान'

इससे पहले जयपुर ट्रैफिक पुलिस के भी इस तरह का पोस्टर लगाने की खबर सामने आई थी। बुमराह ने जयपुर पुलिस से इस पर नाराजगी जताई थी जिसके बाद पुलिस ने खेद जताया था।

इसे भी पढ़िए :  'गुमशुदा सांसद की तलाश जारी, पता बताने वाले को मिलेगा ईनाम', पढ़िए कहां लगे ये पोस्टर ?

इस कैप्शन के नीचे सिटी ट्रैफिक पुलिस फैसलाबाद का लोगो है। बुमराह की नो-बॉल ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रोफी फाइनल में जीवनदान दिया था, जिन्होंने 114 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। भारत इस मैच में 180 रन के बड़े अंतर से हार गया था।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेसियों ने प्रियंका गांधी को बताया दुर्गा, पोस्टर पर छिड़ गया विवाद