देश की पहली अंडर टनल बनकर तैयार, हुगली नदी के तीस मीटर नीचे किया गया निर्माण

0
अंडरवाटर मेट्रो टनल

हावड़ा और कोलकाता को आपस में जोड़ने वाली हुगली नदी पर देश का पहला अंडरवाटर मेट्रो टनल बनकर तैयार हो गया है। इस अंडरवाटर मेट्रो टनल में करीब 9 हजार करोड़ रुपए का खर्च आया है इसका सारा खर्च कोलकाता मेट्रो रेल निगम (केएमआरसी) द्वारा दिया गया है। ये टनल कुल 16.4 किलोमीटर में बना है। केएमआरसी के एमडी सतीश कुमार ने शुक्रवार (23 जून, 2017) को मीडिया से कहा, ‘भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों में शामिल हो गया है जहां इस तरह का कारनामा किया गया है।’

इसे भी पढ़िए :  'आप' के कपिल ने जंग से मांगा जवाब

 

साल 1984 में देश की पहली मेट्रो भी कोलकाता में ही चलाई गई थी।’ उन्होंने कहा कि केएमआरसी टीम, भारतीय और विदेश इंजीनियरों ने हुगली नदी के नीचे देश के पहले अंडरवाटर टनल का काम पूरा कर लिया है। सतीश कुमार ने बताया कि हावड़ा टनल का काम पिछले साल अप्रैल में शुरू किया गया था जबकि 20 जून तक कोलकाता में इसे पूरा कर लिया गया। टनल को नदी के 13 मीटर व जमीन के 30 मीटर नीचे बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए :  पहले की दोस्ती फिर पति-पत्नी का बनाया वीडियो और अपलोड कर दिया पॉर्न साइट्स पर

 

शहर में साल्ट लेक और फूलबगन के बीच पहले चरण में पूर्व-पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर का संचालन अगले साल शुरू होगा। जबकि साल 2020 तक इसका पूर्ण रूप से संचालन किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए शहर के दस आईलैंड्स को बोट ट्रांसपोर्ट के जरिए जोड़ा जाएगा।

 

सूत्रों के मुताबिक इस टनल को बनाने के लिए जापान के बैंक ऑफ इंटरनेशनल कॉरपोरेशन से करीब पांच हजार करोड़ की मदद मिली है।

इसे भी पढ़िए :  रामगोपाल के बेटे अक्षय ने कहा शिवपाल बनना चाहते थे सीएम, इसलिए नहीं दिया अखिलेश का साथ

 

इस टनल के बनने से नदी के पश्चिम में स्थित हावड़ा स्टेशन पूर्व में स्थित महाकरन, सियालदह, साल्टलेक स्टेडियम, फूल बागान, सिटी सेंटर, बंगाल केमिकल्स, सेंट्रल पार्क, करुणामई और साल्ट लेक सेक्टर-5 स्टेशनों से जुड़ जाएंगे।

 

पीएम मोदी ने केरल की पहली मेट्रो ट्रेन का इनॉगरेशन किया था जोकि देश की पहली मेट्रो सेवा होगी।