‘सायना नेहवाल’ की बायोपिक में दिखेगी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर, फिल्म के लिए सायना नेहवाल और गोपीचंद से ले रही हैं ट्रेनिंग

0
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर (फ़ाइल पिक्चर)

अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सायना नेहवाल की बायोपिक में उनका किरदार निभाते हुए जल्द नजर आने वाली हैं। इस किरदार को फिल्मी पर्दे पर निभाने के लिए अभिनेत्री सायना और उनके मेंटर ‘पुलेला गोपीचंद’ से कोचिंग ले रही हैं।

Today training with the champ herself @nehwalsaina 🏸 ❤️

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

इंस्टाग्राम पर शुक्रवार को श्रद्धा ने दो फोटो साझा करते हुए एक संदेश में लिखा, “आज एक चैम्पियन सायने के साथ प्रशिक्षण ले रही हूं।”

इसे भी पढ़िए :  कोच गोपीचंद की पत्नी ने खोले सिंधू की सफलता के राज

अपने ट्वीट में श्रद्धा ने लिखा, “एक खास अभ्यास सत्र के बारे में चर्चा की. चैम्पियन और उनके ग्रैंड मास्टर के साथ।” सायना ने  भी एक ट्वीट में कहा, “आज का प्रशिक्षण सत्र, गोपी सर, श्रद्धा और मैं।”

इसे भी पढ़िए :  रियो ओलंपिक: बैडमिंटन में  साइना ओलंपिक से बाहर, सिंधू, श्रीकांत प्री क्वार्टर फाइनल में
Click here to read more>>
Source: ABP News