2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी पेरिस करेगा। वहीं, 2028 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेलों की मेजबानी अमेरिका के लॉस एंजेलिस को सौंपी गई है। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। दोनों शहर 2024 ओलंपिक खेलों की दावेदारी पेश कर रहे थे लेकिन आईओसी ने किसी को निराश नहीं किया। यह पहली बार है जब आईओसी ने एक साथ दो ओलंपिक खेलों के मेजबानों की घोषणा की है।