शाहरुख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका

0
शाहरुख खान

एक बार फिर से सुपरस्टार शाहरुख खान को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका गया। अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डिपार्टमेंट द्वारा पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया गया था, जिसके कुछ देर बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया।

इस घटना को शाहरुख ने खुद अपने टिवीटर अकाउंट से सबके के साथ शेयर किया, और वो इस घटना ने से काफी नाखुश थे उन्होने अपने ट्वीट में लिखा, ‘दुनिया में जिस तरह की सुरक्षा व्यवथता है, में समझता हूँ और उसका सम्मान भी करता हूँ। लेकिन हर बार इममिग्रेशन में हिरासत में लिया जाना चुभता है।’

यह कोई पहली बार नहीं है इससे पहले भी शाहरुख को अमेरिकी एयरपोर्ट पर रोका जा चुका है। हालांकि उन्होने अपने अगले ट्वीट में यह भी बताया कि वो इस दौरान पोकेमोन गो खेलते रहे। उन्होने कहा, ‘इस दौरान अच्छी बात यह रही कि मैंने कुछ पोकेमोन भी पकड़े।’

इसे भी पढ़िए :  अपनी ही एक्टिंग से संतुष्ट नहीं हैं शाहरुख, कहा- इसीलिए आजतक नहीं मिला नेशनल अवार्ड

 

इसे भी पढ़िए :  वानखेड़े विवाद मामले में शाहरूख खान को पुलिस की क्लीन चिट