बुलेट ट्रेन से रोजगार का सपना झूठा: शिवसेना

0

शिवसेना ने बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के मुखपत्र में सामना में लेख के जरिए उद्धव ठाकरे ने बुलेट ट्रेन परियोजना से रोजगार जन के दावे किए जा रहे हैं ये झूठ से ज्यादा कुछ भी नहीं है। लेख में कहा है कि जापानी कंपनी भारत में कोई जॉब नहीं देने जा रही है। जापान अपने देश से सबकुछ तैयार कर लाएगा इसलिए यहां के तकनीशियनों को कोई जॉब नहीं मिलने जा रहा।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो में देखिए- कोबरापोस्ट का खुलासा- ‘ऑपरेशन शुद्धीकरण’ - RSS करा रहा है बड़े पैमाने पर बच्चों का धर्मांतरण

शिवसेना ने यहां तक कहा है कि इस परियोजना का मकसद केवल गुजरात विधानसभा चुनाव में फायदा लेना है। हम बस ये उम्मीद करते हैं कि इससे मुंबई को नुकसान नहीं होगा। शिवसेना ने कहा कि मुंबई में लोकल ट्रेनों की हालत खराब है। विदर्भ और मराठवाड़ा में कई परियोजनाएं लंबित हैं और ये सरकार हमें बुलेट ट्रेन दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! बेनामी संपत्ति पर चलने लगा हथौड़ा, आयकर ने दर्ज़ किए 230 से ज्यादा केस

Click here to read more>>
Source: inkhabar