बायें हाथ के स्पिनर ‘अक्षर पटेल’ टीम इंडिया व ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से चेन्नई में शुरू हो रही पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। आज अभ्यास सत्र के दौरान उनका बायां टखना मुड़ गया। अक्षर के जगह ‘रविंद्र जडेजा’ को उनके विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।