नीतेश राणे ने लगाया बीजेपी नेता के सहायक पर दो महिला अधिकारियों के साथ बदसलूकी का आरोप

0

कांग्रेस नेता नितेश राणे ने आरोप लगाया है कि एक बीजेपी नेता के सहायक ने दो महिला अधिकारियों के साथ ट्रेन में बदसलूकी की है। नेता का नाम संतोष दानवे है। संतोष, बीजेपी के महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष राव साहब दानवे के बेटे हैं।

इसे भी पढ़िए :  बेपटरी हुई रेलवे, अब एक साथ किया 76 ट्रेनों को कैंसिल

राणे ने पत्रकारों को बताया कि ये घटना रविवार को देवगिरी एक्सप्रेस में हुई।संतोष दानवे का सहायक सचिन जाधव भी इसी ट्रेन में था।राणे ने बताया कि जाधव में ट्रेन में बैठी दो महिला अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। पीड़ित महिलाओं में से एक नांदेड़ की जिला कलेक्टर की असिस्टेंट है जबकि दूसरी महिला मराठवाड़ा की मुख्य अधिकारी है। दोनों महिलाएं पिछड़ी जातियों से हैं। राणे ने बताया कि उन महिलाओं ने महिला हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायत नहीं सुनी गई

इसे भी पढ़िए :  मेंगलुरु एयरपोर्ट के बाहर रम्या का विरोध, कार पर फेंके गए अंडे, काले झंडे भी दिखाए