आखिर ऐसा क्या हुआ जो मीडिया पर भड़क गई अमीषा पटेल

0

बॉलीवुड में लंबे अरसे से गायब एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर ‘भैयाजी सुपरहिट’ के साथ कमबैक कर रही है। हाल ही में मुंबई में फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें रिपोर्टर्स अभी बैठ ही रहे थे कि अमीषा आते ही उन पर जोर जोर से चिल्लाने लगी और बोली साइलेंस प्लीस। इतना ही नहीं जब एक रिपोर्टर ने अमीषा से सवाल किया, तो मैडम भड़क गईं और रिपोर्टर की अच्छी-खासी क्लास ले ली। आप जानना चाहेंगे की रिपोर्टर ने ऐसा क्या कहा जो इतना गुस्सा हो गई अमीषा। दरअसल रिपोर्टर ने अमीषा का नाम लेकर सवाल किया जिस पर अमीषा बोलीं ‘अमीषा जी’ बोलिए। इतना ही नहीं जब उनसे पूछा गया कि वो तीन साल से कहां गायब थीं। इस पर मैड़म और आग बबूला हो गई और बोली “अगर आपको इतनी अक्ल होती, तो पता होता कि मैं अपने प्रोडक्शन पर काम कर रही थी।”

इसे भी पढ़िए :  कभी अलविदा न कहना में शाहरुख खान के बेटे का रोल निभा चुकी अहसास चन्ना का फोटो हुआ वायरल

खबरों की माने तो, फिल्म के प्रोड्यूसर ने बिना बताए मीडिया को बुला लिया था। ये ही वजह थी की अमीषा इतने गुस्सें में थी साथ ही उनकी को स्टार प्रीती जिंटा भी इस कारण फिल्म के प्रोड्यूसर से बहुत गुस्सा थी।

इसे भी पढ़िए :  भारत को विकासशील देशों की श्रेणी में रखे जाने पर अमिताभ को तकलीफ

आपको बता दें कि नीरज पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘भैय्या जी सुपरहिट’में अमीषा सनी देओल के साथ वापसी कर रही हैं। फिल्म में प्रीति जिंटा, श्रेयस तलपड़े और अरशद वारसी भी हैं।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: "काला चश्मा" गाने पर देखें सनी देओल का मजेदार डांस