बीजेपी सांसद ने सरकार की कश्मीर रणनीति पर उठाए सवाल

0

नई दिल्ली। लोकसभा में बीजेपी के एक सदस्य ने कश्मीर की स्थिति से निपटने के अपनी ही सरकार के तौर तरीकों पर निशाना साधा और कहा कि यह रणनीति गलत है और अलगाववादियों एवं आतंकवादियों से कड़ाई से निपटा जाना चाहिए।

शून्यकाल के दौरान बीजेपी सांसद आर के सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर सरकार में एक मंत्री पर हाल ही में बम से हमला किया गया और पुलिसकर्मियों को भी निशाना बनाया जा रहा है। अशांत स्थिति के मद्देनजर कुछ पुलिस चौकियों को भी खाली कराया गया है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी और पुतिन के साझा बयान में रूस ने साफ साफ कहा, आतंकवादी और उनके समर्थक बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा, अभी सरकार की कश्मीर की रणनीति गलत है। अलगाववादियों एवं कुछ आतंकवादियों से निपटने का तरीका ठीक नहीं है। सिंह ने दावा किया कि कश्मीर में बहुसंख्यक लोग शांति, रोजगार चाहते हैं और वे हिंसा के खिलाफ है। कुछ गिने चुने आतंकवादियों ने लोगों को डरा धमका कर भय का माहौल बनाया है। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों पर अभियोग चलाया जाना चाहिए, हवाला के जरिए धन के प्रवाह पर अंकुश लगाया जाना चाहिए, सीमाओं की घेराबंदी की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाक की तरफ से फायरिंग