राजस्थान के दौसा जिले के बसवा थाना इलाके में आज (शुक्रवार) एक लड़की के स्कूल बैग में धमाका हो गया। धमाके से बच्ची के हाथ का पंजा उड़ गया। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। लड़की के अलावा तीन और बच्चे घायल हो गए हैं।
बसवा थानाधिकारी निरंजन पाल सिंह के मुताबिक, बच्ची के बैग में हुए विस्फोट से उसका हाथ जख्मी हो गया है, जबकि उसके साथ चल रहे दो अन्य बच्चे और जख्मी हुए हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा तीन में पढ़ने वाली बच्ची को रास्ते में गेंदनुमा मिले विस्फोटक को बैग में डालने के बाद उसमें विस्फोट हुआ। तीनों बच्चों की हालत खतरे से बाहर है।
दरअसल, कुछ दिन पहले ही पुलिस ने इस गांव से विस्फोटक भी बरामद किए थे, जिनमें जिलेटिन की छड़े थीं। ये खदान में पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्ट करने के काम भी आती है। घटना की जानकारी मिलते ही बसवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।