अगर आप वोड़ाफोन यूजर हैं, तो आपके लिए एक खुशखबरी है, जरूर पढ़ें

0
vodafone offers 10 minutes free talktime

अगर आप वोडाफोन यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी एक खुशखबरी लेकर आई है। जी हां, अगर आपकी कॉल में किसी भी वजह से रूकावट आती है तो कंपनी आपको 10 मिनट का मुफ्त टॉकटाइम देगी। इस पहल के तहत कॉल ड्रोप हो जाने पर कंपनी अपने यूजर्स की अपने तरीके से भरपाई करने की कोशिश शुरू की है।

इसे भी पढ़िए :  मानसिक समस्याओं से बचाता है ‘मन की बात’

 

अगर आप भी उठाना चाहते है टॉकटाइम का लाभ तो आपको सिर्फ बेटर टाइप करके इसे 199 पर एसएमएस करना होगा। जिसके बाद आपके नंबर पर 30 मिनट के अंदर 10 मिनट का टॉकटाइम आ जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसी सप्ताह वोडाफोन ने पीछले हफ्ते ही इंटरनेट डेटा शुल्क में 67 फीसदी तक अतिरिक्त डेटा उपलब्ध कराने की घोषणा की थी।
वोडाफोन इंडिया के निदेशक (कन्जयूमर) संदीप कटारिया ने कहा, ‘हमारे नेटवर्क पर हर एक कॉल महत्वपूर्ण है और इसमें किसी भी तरह की रुकावट नहीं आनी चाहिए। कई बार बातचीत में रुकावट आती है। इस तरह की बातचीत को जारी रखने के लिए हम 10 मिनट का टॉकटाइम ऑफर कर रहे हैं।’

इसे भी पढ़िए :  धर्म:-शादीशुदा के दाढ़ी रखने से कमजोर होता है शुक्र-जरूर पढ़ें