कहने को तो यूपी में चुनाव 2017 में है। लेकिन यहां की चुनावी सरगर्मी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। चुनावी तैयारियों में लगी लगभग सारी पार्टियां रोज नए नए नारे देती नजर आ रही है। सपा बसपा मुक्त यूपी का यह नारा अब भाजपा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने दिया है। मौर्य इन दिनों चुनाव की तैयारी के मद्देनजर पूरे यूपी के दौरे पर हैं। उन्नाव में भाजपा कार्यकरताओं को संबोधित करते हुए केशव प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। आगे मौर्य ने कहा कांग्रेस मुक्त होगा देश और सपा बसपा मुक्त होगा उत्तरप्रदेश।