UP ELECTION UPDATE LIVE: यूपी चुनाव से जुड़ी हर खबर जानने के लिए यहां क्लिक करें

0
ईवीएम

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 के पहले चरण के मतदान का दिन है। पश्चिमी यूपी के 15 जिलों के दो करोड़ 60 लाख मतदाता 73 सीटों पर आज मतदान करेंगे।  इन 73 सीटों पर 839 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यहां पढ़ें – चुनाव की पूरी कवरेज LIVE

यूपी चुनाव के ताजा अपडेट-

शामली में दोपहर 1 बजे तक करीब 40% वोटिंग, मुजफ्फरनगर में 42% वोटिंग

एटा जनपद की 4 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.59% मतदान हुआ
-अलीगंज: 46.67%
-एटा: 43.03%
-मारहरा: 39.00%
-जलेसर: 41.67%

इसे भी पढ़िए :  बीएसपी को एक और झटका, पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए दो और विधायक

फ़िरोज़ाबाद जिले में दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत कुल 41.8% दर्ज किया गया.
-फ़िरोज़ाबाद-37%
-शिकोहाबाद-42%
-जसराना-46%
-टूंडला-45%
-सिरसागंज-39%

वोटिंग की रफ्तार धीमी- पहले चरण के चुनाव में दोपहर 12 बजे तक सिर्फ 30 फीसदी मतदान

ताजा खबर: पिस्टल के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचा संगीत सोम का भाई, पुलिस ने लिया हिरासत में

ताजा खबर – यूपी में सुबह 11 बजे तक 25 फीसदी वोटिंग, खेतों और घरों का काम निपटा कर बोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं वोटर… मतदान केन्द्रों पर बढ़ रही है भीड़

सुबह 9 बजे तक मुजफ्फरनगर में 15 फीसदी वोटिंग

इसे भी पढ़िए :  विधानसभा चुनाव 2017 : यूपी- उत्तराखंड में छाया केसरिया रंग

नोएडा में वोटिंग की रफ्तार धीमी, सुबह नौ बजे तक कुल 7 फीसदी मतदान

  • फ़िरोज़ाबाद-11%
  • शिकोहाबाद-10%
  • जसराना-9%
  • टूंडला-10%
  • सिरसागंज-11%
  • गाजियाबाद में 13%,
  • आगरा में 12%,
  • दादरी और जेवर में 8% मतदान
  • बुलंदशहर में 12%
  • अलीगढ़ में 10.5% वोटिंग

मेरठ की सरधना सीट से बीजेपी उम्मीदवार और विधायक संगीत सोम ने भी डाला वोट

पहली बार वोट डालने वाले 18 साल से बड़े युवाओं में वोटिंग का जबरदस्त उत्साह

मथुरा के मांट विधानसभा के भगत नगरिया में मतदाताओं में इलाके में विकास न होने के कारण वोटिंग का बहिष्कार किया।

साहिबाबाद के बाल भारती स्कूल में वोट डालने जाते अमर सिंह

इसे भी पढ़िए :  एक तरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने ली युवती की जान

सोशल मीडिया पर चढ़ा वोटिंग का बुखार, फेसबुक, इंस्टाग्राम और वहाट्सएप पर वोट डालने वाले पोस्ट कर रहे हैं तस्वीरें। वोट के बाद सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर डालने की लगी होड़।

गांवों में महिलाएं और बुजुर्ग भी वोट डालने में सबसे आगे

मतदान केन्द्रों पर भीड़ उमड़नी शुरू हुई, ग्रामीण इलाकों में वोटिंग की प्रक्रिया तेज

वोटरों में खासा उत्साह, सुबह सात बजे से ही शुरू हो गया मतदान का सिलसिला

बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने भी डाला वोट, परिवार के साथ पहुंचे पोलिंग बूथ

श्रीकांत शर्मा

कई जगह देर से शुरू हुआ मतदान, ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायत