सपा सांसद अमर सिंह आजकल बड़ी मुश्किल में हैं उनका कहना है कि उनकी स्थिति इधर कुंआ, उधर खाई वाली हो गई है। उनका ये बयान उस सवाल पर आया है जिसमें उनसे पूछा गया है कि आजकल उनकी नेता जी से दूरी बढ़ गयी है। अमर सिंह साहिबाबाद विधानसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में वोट डालने पहुंचे थे। इस मौके पर अमर ने सपा और मुलायम से अपने रिश्ते पर खुलकर बात की।
अमर से जब पूछा गया कि आजकल मुलायम से उनकी दूरी हो गई है तो उन्होंने कहा कि मैं मुलायम से नहीं मिलता तो आप कहते हैं दूरी हो गई है, मिलता हूं तो अखिलेश कहते हैं कि मैंने नेताजी को भड़का दिया। इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि अगर मुलायम सिंह जी को मुझसे मिलना हो तो वो अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष (अखिलेश यादव) से इजाजत लेकर मिलें। खुद अखिलेश भी अपने दूत को मुलाकात के वक्त मौजूद रखें ताकि मीटिंग के बाद कोई बतंगड़ न बने।
जब अमर सिंह से पुच गया कि क्या अखिलेश ने उन्हें वनवास पर भेज दिया है? इस पर अमर ने कहा कि ऐसी बातें न करें। वनवास उसको भेजा जा सकता है जिसका पेशा ही राजनीति हो। मेरा खुद का काम है, बिजनेस है मैं वो करूंगा वनवास नहीं है ये मेरा।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर