केक पर लगी मोमबत्तियों ने मचाया कोहराम ! फ्रांस में13 लोगों की जलकर मौत

0

फ्रांस से एक दर्दनाक खबर आ रही है जहां पार्टी के दौरान मनाया जा रहा जश्न.. देखते ही देखते मातम में तब्दील हो गया। बीबीसी हिंदी की खबर के मुताबिक उत्तरी फ्रांस के वुआं शहर में एक बार में जन्मदिन की पार्टी के दौरान भड़की आग में कम से कम 13 लोग मारे गए हैं और छह अन्य घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़िए :  आतंकवादी हमलों से निपटने के लिए लंदन में स्पेशल फोर्सेज तैनात

इस दर्दनाक हादसे के बाद फ्रांस के गृहमंत्री बर्नार्ड का कहना है कि आग लगने की ये घटना स्थानीय समयानुसार शनिवार आधी रात की है। उन्होंने बताया कि आग क्यूबा लिबेरे बार के बेसमेंट में लगी जिस पर क़ाबू पाने के लिए अग्निशमन दल को ख़ासी मशक्कत करनी पड़ी। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद हालांकि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, और 13 जिंदगियां मौत का निवाला बन चुकी थीं।

इसे भी पढ़िए :  सीज़न के पहले कोहरे ने मचाई तबाही, यमुना एक्सप्रेस वे पर आपस में भिड़ीं 20 गाड़ियां

गृहमंत्री का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। कुछ ख़बरों में कहा गया है कि केक पर लगाई गई मोमबत्तियां आग की वजह हो सकती हैं। मृतकों और घायलों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  ऐफिल टावर से बेफ्रिके का ट्रेलर लांच, रणवीर ने कहा: यह सपने जैसा है