मायावती को लगा फिर झटका, वरिष्ठ नेता समेत हजारों कार्यकर्ता बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल

0

आने वाले उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले लगातार मायावती की पार्टी बसपा को झटका लग रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद बसपा के वरिष्ठ नेता मसूद अख्तर ने आज बीएसपी को छोड़ दिया। मसूद अख्तर सहारनपुर जिले के साथ साथ आसपास जिलों में भी अच्छे प्रभाव रखने वाले नेता में से एक है। मसूद अपने हजारों समर्थकों के साथ आज ही कांग्रेस में भी शामिल हो गए। मसूद अख्तर करीब ढाई हजार समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक इमरान मसूद की मौजूदगी में आज काग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बताया कि करीब चार साल पूर्व ही मसूद अख्तर कांग्रेस से ही बीएसपी में गये थे ओर अब एक बार फिर से कांग्रेस में लौट रहे हैं जिससे न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि यह बीएसपी नेता मायावती के लिये एक बडा झटका है।
मायावती आगामी 11 सितम्बर को सहारनपुर में अपनी एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने वाली हैं।

इसे भी पढ़िए :  'पीएम नरेंद्र मोदी जिस दिन खबर में नहीं रहते, ठीक से सो नहीं पाते'- राहुल गांधी