बीसीसीआई एक बार फिर मुसीबत में, अधिकारी अगर लोढा समिति से नहीं मिलते तो यह अदालत की अवमानना होगी

0

दिल्ली: बीसीसीआई के आला अधिकारी अगर उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त लोढा समिति के सामने उसके फैसले पर अमल को लेकर बातचीत करने नहीं आते तो यह अदालत की अवमानना होगी ।

बीसीसीआई के कानूनी सलाहकार जस्टिस मार्कण्डेय काटजू ने कहा है कि समिति द्वारा नौ अगस्त को बीसीसीआई अधिकारियों को बातचीत के लिये पेश होने का फरमान जारी करना अमान्य है ।

इसे भी पढ़िए :  अनिल कुंबले की जगह वीरेंद्र सहवाग होंगे टीम इंडिया के कोच?

लोढा समिति के करीबी सूत्रों ने कहा कि यदि बीसीसीआई इस बैठक से बचना चाहता है तो इसका एकमात्र तरीका पुनरीक्षण याचिका दायर करना और 18 जुलाई के न्यायालय के फैसले पर स्थगनादेश लाना है ।

इसे भी पढ़िए :  BCCI से हुई चूक, मिताली को नहीं मिलेगा खेल रत्न

सूत्र ने कहा ,‘‘ यदि वे जस्टिस काटजू की सलाह मानते हैं तो उन्हें उच्चतम न्यायालय में पुनरीक्षण याचिका दायर करनी होगी और नौ अगस्त को सुबह 11 बजे तक स्थगनादेश लाना होगा । यदि वे ऐसा नहीं कर सके और बैठक में भी नहीं आते हैं तो इसे अदालत की अवमानना माना जायेगा ।’’

इसे भी पढ़िए :  राजकोट टेस्ट के लिए BCCI को फंड ट्रांसफर की अनुमति: सुप्रीम कोर्ट