महिला को पूर्व मंगेतर ने जिंदा जलाया

0

दिल्ली: दिल दहला देने वाली एक घटना में 23 वर्षीय एक गर्भवती महिला को उसके पूर्व मंगेतर द्वारा पाकिस्तान के इस शहर में जिंदा जला दिया गया क्योंकि उस महिला ने उसके छोटे भाई से शादी कर ली थी।

पुलिस ने कहा कि सिदरा की मंगनी पहले वारिस अली से हुई थी, लेकिन पिछले साल जब वह काम के लिए सउदी अरब चला गया तो सिदरा के परिवार ने उसकी शादी वारिस के छोटे भाई वकास से कर दी।

इसे भी पढ़िए :  विरोध के बाद ट्रंप ने कहा, 'मुस्लिम विरोधी नहीं, आतंक के खिलाफ बैन'

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद नवीद ने कहा, ‘‘ वारिस सउदी अरब में काम करता रहा और उसे वापस लौटने के बाद ही इस शादी के बारे में पता चला। इस पर वह आगबबूला हो उठा।’’ उन्होंने कहा कि आरोपी का अपने छोटे भाई के साथ कारोबारी विवाद भी था। शनिवार को सिदरा अपने कमरे में अकेली सो रही थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर थे। अली वहां पेट्रोल का कंटेनर लेकर आया और सिदरा को आग लगा दी। वह कमरा बंद करके भाग गया।

इसे भी पढ़िए :  नवाज शरीफ के बिगड़े बोल कहा "उस दिन का इंतजार है जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा"

पड़ोसियों ने दमकलकर्मियों को बुलाया जिन्होंने आग बुझाई और सिदरा का जला हुआ शव बरामद किया। सिदरा के परिजनों ने बताया कि उसके गर्भ में कुछ महीने का भ्रूण था।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी का केन्या में जोरदार स्वागत