मालदा के चंचल में हुआ देसी बम का विस्फोट, पांच घायल

0

दिल्ली
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में चांचल के कलमबाग इलाके में आज शाम एक मैदान में एक देसी बम के विस्फोट में दो बच्चे सहित पांच लोग घायल हो गये।

इसे भी पढ़िए :  जेल में शशिकला के तेवर, मैचिंग ब्लाउज़ ना मिलने पर नहीं पहनी सफेद साड़ी

पुलिस ने बताया कि कलमबाग के पार्कों में एक मेला आनंदमेला का आज शाम आयोजन किया गया था और कई लोग सामारोह स्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि एक कॉर्नर पर एक देसी बम के फटने से मैदान परिसर में पांच लोग घायल हो गये।

इसे भी पढ़िए :  एक और रेल हादसा, मुंबई में लोकल ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतरीं

घायलों में दो बच्चा और एक महिला शामिल है। सभी पांचों को चंचल के उप संभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज किया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का नया एड्रेस होगा... आजम खान का बंगला!

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।