अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का नया एड्रेस होगा… आजम खान का बंगला!

0
बंगला
प्रतिकात्मक तस्वीर

यूपी में सत्ता बदलते ही सरकार बंगला का फेरबदल भी शुरू हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए 5 कालीदास मार्ग पर तैयारियां चल रही हैं वही अन्य मंत्रियों को भी जल्द सरकारी आवास मिल सकता है। यूपी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 2 विक्रमादित्य मार्ग का बंगला मिल सकता है। लखनऊ में सीएम आवास के बाद ये सबसे आलीशान सरकारी बंगला माना जाता है। केशव प्रसाद मौर्य ने भी राज्य संपत्ति विभाग से यही आवास मांगा है जिसपर जल्दी फैसला लिया जाना है।

इसे भी पढ़िए :  यूपी सीएम योगी को आजम खान ने भेजा खून से लिखा खत, 'हमसे जो भी बदला लेना हो, ले लिया जाए, लेकिन…'

आज तक की खबर के मुताबिक राज्य सरकार में दूसरे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को भी कालिदास मार्ग को वो बंगला मिल सकता है जिसमें अखिलेश यादव के दौर में दूसरे सबसे ताकतवर नेता और उनके चाचा शिवपाल यादव रहते थे, हालांकि भतीजे से रिश्ते खराब होने और मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने कालिदास मार्ग का ये बंगला खाली कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  अगले महीने कानपुर में आरएसएस के प्रांत प्रचारकों की बैठक,यूपी चुनावों पर होगी नज़र

सरकारी आवास के बाद अगर विधानसभा के भीतर के कमरों की बात करें तो वहां भी दोनों उप मुख्यमंत्रियों को बड़े कमरे आबंटित किए गए हैं। कमरा संख्या 101 और 102 जो कि शिवपाल यादव के पास हुआ करता था वो कमरा केशव मौर्य को मिला है जबकि दिनेश शर्मा को विधानसभा में जो कमरा मिला वो पहले आजम खान के पास था।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन, हेलिकॉप्ट, ड्रोन और चार हजार जवान मैदान में

मुख्यमंत्री आवास के शुद्धिकरण के बाद अब अन्य मंत्रियों को भी सरकार आवास आबंटिक किए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। सरकार में कई मंत्री तो ऐसे हैं जो पहली बार ही विधायक बने हैं उन सबके भीतर नए आवास में शिफ्ट करने की उत्सुकता होगी। हालांकि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ फिलहाल खरमास के बाद ही नए बंगले में गृहप्रवेश करेंगे।

सौजन्य आजतक