मोदी राज में ढाई गुना बढ़ गया गौमांस का निर्यात: आजम खां

0
आजम खान
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा कि गौवध का विरोध करने वाली भाजपा की सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में गौमांस का निर्यात ढाई गुना तक बढ़ गया है।

आजम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि गाय के नाम पर देश में नफरत फैलाने वाले लोगों के राज में ही विदेशों में बीफ का निर्यात बेतहाशा बढ़ा है। इसलिए इन लोगों से पूछा जाना चाहिए कि जब वे गौवध पर रोक लगा रहे हैं तो इतनी अधिक मात्रा में गौमांस का निर्यात कैसे बढ़ गया।

इसे भी पढ़िए :  नोट बदलवाने में ना करें देरी, सोमवार को बंद रहेंगे बैंक

उन्होंने कहा कि ‘‘विपक्ष में रहते हुए एक समय यही लोग तत्कालीन सरकार पर पाकिस्तान के साथ ‘हनीमून’ मनाने और ‘लव लैटर’ देने का आरोप लगाते नहीं थकते थे, लेकिन अब सवा सौ करोड़ हिन्दुस्तानियों का बादशाह (प्रधानमंत्री) पाकिस्तान जाकर वहां के प्रधानमंत्री की सालगिरह में शामिल होता है और उसकी मां के लिए कश्मीरी शाल भेंट करता है। यह पूरे देश की जनता का अपमान है।’’

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी के संसदीय दल की बैठक आज, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर होगा फैसला

आजम ने कहा कि ‘गंगा नदी, चांद, सितारे ये सब अल्लाह की पहचान हैं। जो अल्लाह की निशानी है, उससे भला कोई कैसे नफरत कर सकता है। जो लोग हमारी गंगा से लड़ाई की बात करते हैं, वही देश में सबसे ज्यादा नफरत फैलाते हैं।’

इसे भी पढ़िए :  क्राइम पेट्रोल से सीख लेकर एक शख्स ने 5 लोगों मार डाला

उन्होंने भाजपा के चुनावी वादे याद दिलाते हुए कहा कि न तो लोगों के खाते में 20-20 लाख रुपए आए और न ही 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिला। देश में 24 घण्टे बिजली देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। यह सब जनता के साथ धोखा है।