कश्मीर में जारी पत्थरबाजी से 3300 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए

0
फाइल फोटो

दिल्ली
हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में भड़की हिंसा में 3,300 से अधिक सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।

बीते आठ जुलाई को बुरहान वानी सुरक्षा बलो के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

इसे भी पढ़िए :  मुआवजे के लिए दिल्ली की सड़कों पर भटकने को मजबूर शहीद मनदीप सिंह का परिवार, PM मोदी से मांगी मदद

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जुलाई, 2016 से जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 3,329 सुरक्षाकर्मी घाटी में कानून-व्यवस्था बरकरार रखते हुए घायल हुए हैं।’’ उन्होंने कहा कि इनमें से कई सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़िए :  नवाज शरीफ के बिगड़े बोल कहा "उस दिन का इंतजार है जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा"

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर पुलिस के दो जवान मारे गए हैं।’’ वानी के मारे जाने के बाद से घाटी में 1,109 हिंसक झड़पें हुई हैं तथा 1,030 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं।

इसे भी पढ़िए :  सत्ता में आते ही पीएम मोदी ने बिछाए थे पाक के लिए रेड कारपेट- आजाद