सर्जिकल स्ट्राइक में अहम रहे अफसर को मोदी सरकार ने दिया ‘तोहफा’

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। भारतीय सैनिकों द्वारा सीमा पार जाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ का प्रमोशन हो गया है। सरकार ने उन्हें तोहफा देते हुए दिल्ली में चीफ ऑफ इंटिग्रेटिड डिफेंस स्टाफ बनाया है।

दुआ सेना में 1979 में कमिशन हुए थे और उस यूनिट में शामिल हुए, जिसे बहादुरों में भी सबसे बहादुर का तमगा दिया जाता है। काउंटर टेररिज्म स्पेशलिस्ट माने गए ले.ज. दुआ कश्मीर में चिनार कोर (15 कोर) की कमांडिंग कर रहे थे, तभी सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  NEET अध्यादेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

सतीश दुआ को युवाओं के साथ लगातार काम करने के लिए भी जाना जाता है। उत्तर-पूर्व में असम राइफल्स को आतंकियों से लड़ने के लिए तैयार करने में भी दुआ का योगदान माना जाता है। वह भारतीय सेना की तरफ से वियतनाम, कंबोडिया और लाओस में भी रह चुके हैं।

इसे भी पढ़िए :  IRCTC से टिकट बुकिंग कराने पर नहीं लगेगा सर्विस चार्ज, पढ़ें-कितना सस्ता होगा टिकट

कश्मीर घाटी में अब तक के सबसे बड़े विरोध प्रदर्शन को शांत कराने में भी दुआ का अहम योगदान माना जाता है। बता दें कि उड़ी में सेना के कैंप पर हमले के बाद भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी। इस सर्जिकल स्ट्राइक में आतंकियों के ठिकानों पर हमला किया गया था और कई कई आतंकी ठिकानों को सेना द्वारा नष्ट कर दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  शहीद की पत्नी ने कहा, ‘मोदी से कहो दुनिया के नक्शे से पाक को मिटा दें’