देखिए अजय देवगन की दीवाली पर आने वाली धमाकेदार फिल्म ‘शिवाय’ का ट्रेलर लॉन्च

0

दिल्ली
अजय देवगन की आगामी और मोस्ट अवेटेड फिल्म शिवाय का ट्रेलर कल यानि रविवार को खुद अजय देवगन ने लॉन्च किया। देवगन ने अपने प्रशंसकों के बीच ‘शिवाय’ के ट्रेलर को पेश करने के दौरान संवाददाताओं को बताया, ‘इस फिल्म के मुख्य किरदार को मैंने ही रचा है और इसकी पटकथा मेरी सोच से उपजी है। मुझे लगा कि इस फिल्म के जरिये परदे पर जो कहानी कही जानी चाहिये, उसे बतौर निर्देशक मैं अपने तरीके से अच्छी तरह बयां कर पाउंगा। इसलिये मैंने इस फिल्म में अभिनय के साथ निर्देशन का भी फैसला किया।’ 47 वर्षीय अदाकार ने बॉलीवुड में निर्देशन के अपने सफर की शुरूआत ‘यू, मी और हम’ से की थी।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ्ट, बढ़ा महंगाई भत्ता

उन्होंने बताया कि ‘शिवाय’ की शूटिंग खासकर भारत के हिमालय और बुल्गारिया के बर्फीले पहाड़ों में की गयी है। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह हाइपोथर्मिया :अमूमन लम्बे वक्त तक कम तापमान वाली जगह पर रहने से होने वाली बीमारी: से पीड़ित हो गये थे।

इसे भी पढ़िए :  100 cr. क्लब में शामिल हुई ADHM, अभी भी कर रही शानदार कमाई

देवगन ने एक सवाल पर बताया कि उनके प्रशंसक एक और फिल्म में उन्हें अभिनेत्री काजोल के साथ परदे पर देख सकेंगे। उन्होंने इस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया। लेकिन बताया कि इसकी शूटिंग इस साल के आखिर में शुरू होगी।
ट्रेलर देखिए

इसे भी पढ़िए :  इस दिवाली में चीनी वस्तुओं की बिक्री में आ सकती है 30% की गिरावट