64वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स का एलान हो गया है। सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ को बेस्ट फिल्म के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया है, अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर चुना गया है। बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार सुरभि को ‘मीनामिनुंगु’ के लिए मिला, जायरा वसीम को दंगल फिल्म में उनकी भूमिका के लिए बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्ट्रेस का अवार्ड मिला है। हालाँकि उम्मीद लगाई जा रही थी की बेस्ट एक्टर की केटेगरी में ‘दंगल’ के लिए आमिर खान को चुना जाएगा, पर अवार्ड गया अक्षय कुमार की झोली में।
फिल्म ‘पिंक’ को सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है,जिसमे अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अहम् भूमिका निभाई है। नागेश कुकनूर की ‘धनक’ को बच्चों के लिए सबसे अच्छी फिल्म चुना गया है। फिल्म ‘शिवाय’ को बेस्ट स्पेशल इफेक्ट अवॉर्ड मिला है।
उत्तर प्रदेश को सबसे फिल्म फ्रेंडली राज्य का सम्मान दिया गया है,उत्तर प्रदेश को फिल्म प्रोडूसर्स भी सबसे फेवरेट राज्य मानते हैं शूटिंग करने के नज़रिये से।
अवॉर्ड्स की सूची कुछ इस प्रकार है
फिल्मों की शूटिंग के लिए सबसे अच्छा राज्य : उत्तर प्रदेश
स्पेशल मेंशन स्टेट : झारखंड
बेस्ट किताब : लता सुरगाथा
बेस्ट क्रिटिक : धनंजय
बेस्ट हिंदी फिल्म : नीरजा
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स : शिवाय
बेस्ट एडिटिंग : मराठी फिल्म वेंटिलेटर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : ‘दंगल’ के लिए जायरा वसीम
बेस्ट एक्टर : ‘रुस्तम’ के लिए अक्षय कुमार
सोशल मेसेज वाली बेस्ट फिल्म : पिंक
बेस्ट चाइल्ड फिल्म : धनक
बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड: सुरभि ‘मलयालम’
































































