बेटे का चेहरा खुद से नहीं मिला तो कर दी बीवी की हत्या

0
बेटे
प्रतीकात्मक तस्वीर, साभार

हुबली:कर्नाटक: महावीरनगर में एक आदमी ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। अपने बेटे का चेहरा खुद से न मिलने के कारण उसे पत्नी के कैरक्टर पर शक था और इसी कारण वह अपने गुस्से को रोक नहीं पाया, उसे मार डाला।प्रवीण को शक था कि उसकी पत्नी शिल्पा का किसी के साथ अफेयर चल रहा है। इस मुद्दे पर उनके बीच पहले भी कई बार झगड़े हो चुके थे। बुधवार को उन्हें हावेरी जाना था, फिर से दोनों के बीच इस बात पर झगड़े होने लगे। इसी बीच गुस्से में आपा खोकर प्रवीण ने नाइलॉन की रस्सी से शिल्पा का गला घोंट दिया। इसके बाद उसने उदयमाबाग पुलिस स्टेशन में जाकर सरेंडर कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  दलित से शादी करने पर गर्भवती मुस्लिम महिला को परिजनों ने जिंदा जलाया

प्रवीण और शिल्पा की शादी साल 2015 में हुई थी, 2016 में उनका बेटा हुआ। प्रवीण ने पाया कि बेटे के नैन-नक्श उससे नहीं मिलते। उसे लगा कि बच्चा उसका नहीं है क्योंकि वह उसकी तरह नहीं दिखता। वह अपनी पत्नी पर किसी से अफेयर होने का आरोप लगाने लगा। इस बात पर उनके आए दिन झगड़े होते।

इसे भी पढ़िए :  पीएम का यह भाषण था सबसे अगल, इशारों-इशारों में क्या समझाने की कोशिश कर रहे हैं मोदी?