राजस्थान:’अम्मा किचन’ की तर्ज पर अब ‘अन्नपूर्णा रसोई’ देगी 5 रूपए में नाश्ता और 8 रूपए में खाना

0
राजस्थान
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडु की तर्ज पर अब राजस्थान में भी सब्सिडी वाली भोजन योजना शुरू की है। ‘अन्नपूर्णा रसोई’ नाम की इस योजना का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को शुभारंभ किया। इसकी टैगलाइन है: “सबके लिए भोजन, सबके लिए सम्मान।”

इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य लेबर, रिक्शा चालक, छात्रों, कामकाजी महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों को कम कीमत पर खाना उपलब्ध कराना है। इसलिए इसमें सिर्फ 5 पांच रूपए में नाश्ता और 8 रूपए में भरपेट खाना मिलेगा।
योजना की लॉन्चिंग के बाद सरकार ने एक बयान जारी किया। इसमें कहा गया, “मुख्यमंत्री ने जयपुर म्युनिसिपल कार्पोरेशन कैंपस में एक दलित और एक गुर्जर महिला को निवाला खिलाकर इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने किरन और कैलाशी गुर्जर को बाजरे की रोटी, लहसुन की चटनी और बेसन गेट की सब्जी वाला भोजन कराया। इस दौरान शहरी विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्रीचंद कृप्लानी, बीजेपी स्टेट प्रेसिडेंट और विधायक अशोक परमानी व मेयर अशोक लाहोती भी मौजूद थे।”

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु में एक हो सकते हैं पलनिसामी-पन्नीर, 25 मंत्रियों ने बुलाई आपात बैठक