दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने 16 दिसम्बर की बरसी पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी को एक मार्मिक पत्र लिखकर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को महिला सुरक्षा पर एक साथ मिलकर काम करने की अपील की है। दरअसल स्वाति मालिवाल ने जब से महिला आयोग का भार संभाला है तब से ही वो केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार, महिला आयोग और दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधियों की एक हाई लेवल कमेटी बनाने की मांग कर रही हैं। हालांकि अभी तक ऐसी कोई कमिटी नहीं बन पाई है।
स्वाति ने एक बार फिर निर्भया गैंगरेप की घटना को याद करते हुए महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता करने लिए प्रधानमंत्री से मांग की है कि वो जल्द से जल्द एक ऐसी कमेटी बनाएं जो महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें। इस पत्र में उन्होंने दिल्ली में महिला अत्याचारों, बलत्कारों पर विस्तार से चर्चा की है। स्वाति ने अपने पत्र में डिटेल के साथ पीएम मोदी को परिस्थितियों को बताया है और साथ ही गुजारिश करती है कि इन समस्यों का संज्ञान लेते हुए वह जल्द ही कुछ ठोस कदम उठाए जिससे प्रतिदिन बढ़ रहे बलत्कार के आंकड़ो को रोका जा सके।
पत्र पढ़ने के लिए अगले पेज पर क्लिक करें