वीडियो: “काला चश्मा” गाने पर देखें सनी देओल का मजेदार डांस

0

करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘बार-बार देखो’ का गाना काला चश्मा सुपर हिट हो गया है। हर पार्टी और क्लबों में ये बजाया जा रहा है और शायद ही कोई कल्ब या कैफे होगा जहां ये गाना नहीं चल रहा हो। गाने की लगातार बढ़ती लोकप्रियता के साथ साथ, मार्केट में इस गाने के कई पैरोडी, मैशप आ रहे है। और अभी हाल में एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देखकर आप भी हंसते-हंसते बेहाल हो जाएंगे। वीडियो में इस गाने पर सनी देओल डांस करते नजर आ रहे हैं ।

इसे भी पढ़िए :  अबू सलेम ने करण जौहर को दी थी धमकी, कुछ-कुछ होता है रिलीज हुई तो जान से मारे दूंगा

आपको बता दें, इस गाने के लिए सनी ने कोई शूट नहीं किया बल्कि किसी ने अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए सनी के ही पुराने गाने ‘छम्मक छल्लो’को एडिट  कर काला चश्मा बना दिया है। और ये एडिटिंग बेहद ही लाजवाब की है।  यह वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद ही सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है और अबतक 2,50,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इसे भी पढ़िए :  गिनेस बुक में दर्ज़ है अभिषेक बच्चन का नाम, जानिए क्यों