बॉलीवुड ने इस अंदाज में मनाया ‘फ्रेंड्शिप डे’

0

सिर्फ दोस्ती का रिश्ता ही एक ऐसा रिश्ता होता है, जो हम खुद चुनते हैं। बाकी रिश्ते या तो हमें जन्म से मिलते हैं या फिर पहले से ही तय होते हैं। लेकिन दोस्ती का रिश्ता हम अपनी मर्ज़ी से चुनते हैं ये रिश्ता हर किसी के लिए अहम होता है, चाहे आम इंसान हो या फिर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज़। इस साल दोस्ती का ये त्योहार 7 अगस्त को मनाया गया, इस दिन जहां सबने जमकर अपने दोस्तों के लिए पोस्ट किए। वहीं इस दौड़ में हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं रहे। अमिताभ बच्चन, करन जौहर, सोनम कपूर, अनुपम खेर सहित कई स्टार्स ने सोश्ल मीडिया पर अपने दोस्तों के लिए पोस्ट कर अपनी फीलिंग्स शेयर किए।

इसे भी पढ़िए :  सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में दीपिका और प्रियंका शामिल, टॉप पर शाहरुख बने असली ‘रईस’

देखिये कुछ इस अंदाज़ में स्टार्स ने सोश्ल मीडिया पर किया फ्रीनशिप डे सेलिब्रेट:

 

इसे भी पढ़िए :  आलिया ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर डांस कर लगाई आग, देखें वीडियो