जानिए क्यों कंगना रनौत को ‘करण जौहर’ ने बताया ‘एहसान फरामोश’

0
कंगना रनौत (फ़ाइल पिक्चर )

आजकल जिस बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वजह हैं, इंडिया टीवी का शो ‘आप की अदालत विद कंगना’ में दिया गया उनका इंटरव्यू। इस खास इंटरव्यू में कंगना ने शो के होस्ट के सवालों का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, आदित्य पंचौली और करण जौहर समेत कई बड़े सेलिब्रिटी पर विस्फोटक खुलासे किए।

इसे भी पढ़िए :  हिमेश रेशमिया और उनकी पत्नी के बीच कौन है 'वो'? जिसके इशारों पर ये दोनों ले रहे हैं तलाक

जब कंगना से पूछा गया की आपने करण जौहर को मूवी माफिया कह दिया क्योंकि उन्होंने आपको अपनी फिल्मों में काम नहीं दिया? इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा, ‘’मैंने उनके साथ एक फिल्म की हुई है ‘उंगली’, उसमें मेरा 10 मिनट का रोल था, वो मेरी जिंदगी की सबसे फ्लॉप फिल्म है, तो मुझे चाहिए ही नहीं उनसे रोल, बिल्कुल नहीं चाहिए।‘’

जब वीडियो वायरल हुआ तो करण जौहर भी चुप नहीं रहे, उन्होंने ट्विटर पर दो ट्वीट कर दिए। करण जौहर ने एक ट्वीट में लिखा,‘’अनग्रेटफुल पीपल नीड अ रियलिटी चेक।‘’ यानी एहसानफरामोश लोगों की वास्तविकता की जांच होनी चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  रणबीर की 'break up party' पर थिरके लोग, देखें वीडियो
Click here to read more>>
Source: Khabar india tv.com