आजकल जिस बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वजह हैं, इंडिया टीवी का शो ‘आप की अदालत विद कंगना’ में दिया गया उनका इंटरव्यू। इस खास इंटरव्यू में कंगना ने शो के होस्ट के सवालों का जवाब देते हुए ऋतिक रोशन, राकेश रोशन, आदित्य पंचौली और करण जौहर समेत कई बड़े सेलिब्रिटी पर विस्फोटक खुलासे किए।
जब कंगना से पूछा गया की आपने करण जौहर को मूवी माफिया कह दिया क्योंकि उन्होंने आपको अपनी फिल्मों में काम नहीं दिया? इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा, ‘’मैंने उनके साथ एक फिल्म की हुई है ‘उंगली’, उसमें मेरा 10 मिनट का रोल था, वो मेरी जिंदगी की सबसे फ्लॉप फिल्म है, तो मुझे चाहिए ही नहीं उनसे रोल, बिल्कुल नहीं चाहिए।‘’
Ungrateful people need a reality check!!!!!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) September 2, 2017
जब वीडियो वायरल हुआ तो करण जौहर भी चुप नहीं रहे, उन्होंने ट्विटर पर दो ट्वीट कर दिए। करण जौहर ने एक ट्वीट में लिखा,‘’अनग्रेटफुल पीपल नीड अ रियलिटी चेक।‘’ यानी एहसानफरामोश लोगों की वास्तविकता की जांच होनी चाहिए।
Dear “shut up!!!!”I have a desperate urge to use you on so many occasions but then i stop myself! Why are you such a guilty pleasure?
— Karan Johar (@karanjohar) September 1, 2017
Ungrateful people need a reality check!!!!!!!!
— Karan Johar (@karanjohar) September 2, 2017
Kangana is daring bold and strong woman. No one can destroy her will as well as her future.
— Jagrati Tiwari (@jagratitiwari3) September 2, 2017