भगत सिंह को बेगुनाह साबित करने के लिए अब भी लाहौर हाई कोर्ट’ में एक वकील कानूनी लड़ाई लड़ रहा हैं। जी हां आपको जानकर यह हैरानी होगी आपके जानकारी के लिए हम बता दे की अंग्रेज पुलिस अधिकारी की हत्या के मामले में स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह को फांसी पर लटकाने के 86 साल बाद उन्हें बेगुनाह साबित करने के लिए एक पाकिस्तानी वकील ‘इम्तियाज राशिद कुरैशी’ ने लाहौर हाई कोर्ट में कानूनी लड़ाई लड़ रहा है। वकील इम्तियाज राशिद कुरैशी ने अर्जी देकर याचिका पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया।
लाहौर हाई कोर्ट की बेंच ने फरवरी में चीफ जस्टिस से आग्रह किया था कुरैशी की याचिका पर सुनवाई के लिए बड़ी बेंच का गठन किया जाए। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कुरैशी लाहौर में भगत सिंह ममोरियल फाउंडेशन चलाते हैं। याचिका में कुरैशी ने कहा था कि भगत सिंह एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिन्होंने बंटवारे से पहले के हिंदुस्तान की आजादी के लिए संघर्ष किया था।