मुंबई। पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज़ और ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से मशहूर शोएब अख्तर की ख़्वाहिश है कि अगर उनकी बायोपिक बनती है तो उनका किरदार बॉलीवुड दबंग सलमान खान निभाए।उनका कहना है कि उनके जीवन पर फिल्म बनाने का फैसला उनके सर्मथक और फिल्म निर्माताओं के ऊपर निर्भर है। बॉलीवुड में ‘भाग मिल्का भाग’ से लेकर ‘मैरी कॉम’ और फिर ‘सुल्तान’ से लेकर ‘अजहर’ तक, खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित फिल्में बनने का चलन शुरू हो गया है। शोएब अख्तर ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं जानता हूं कि इसका चलन है, लेकिन इस मामले में फैसला करने वाला मैं कोई नहीं होता। अगर लोगों को लगता है कि मेरा जीवन रोचक और प्रेरणादायक है तो वह फिल्म बना सकते हैं, अगर नहीं तो कोई बात नहीं। यह प्रशंसक और फिल्म निर्माता तय करेंगे।