बाढ़ से भी होती है कमाई

0

बीजिंग।मध्य और दक्षिण चीन में,बाढ़ के चलते बेहद तबही हुई।लोगों का घर समान,कार सब बह गए। इसके बावजूद यहां एक महिला ने इस बाढ़ से भी कमाई का मौका खोज निकाला।दर-असल उसके इलाके में अधिकांश लोगों की कारों की नंबर प्लेटें पानी में बह गई।ऐसे में उसने पानी में घुस घुस कर गायब हुई नंबर प्लेटें इकठ्ठा की।करीब दो हफ़्ते की मेहनत के बाद उसने 15 नंबर प्लेटें खोज निकाली, और बिक्री के लिए अपनी दुकान पा लगा दिया।और जब प्लेट का असली मालिक इन्हे लेने के लिए आए तो महिला ने 100 यूरो लेकर उन्हे बेच दिया।अधिकतर लोगों ने अपनी ही नंबर प्लेटें उससे खरीदी।हालांकि कुछ लोगों ने महिला को यह कह कर मना कर दिया कि उसे पैसे देने की बजाय वे नया नंबर ले लेंगे, क्योंकि नया नंबर लेने के लिए उन्हे सिर्फ़ दस यूरो ज्यादा यानी 110 यूरो देना होगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटों से भरे 3 बैग जब्त, गाड़ी में ले जाया जा रहा था 1 करोड़ कैश