15 करोड़ का बाथटब

0

जी हां, सुनने में शायद अटपटा लगे लेकिन इस बाथटब की कीमत 15 करोड़ रुपये है। इसे बनाने में कई साल लगे हैं। कई साल मतलब दस बीस साल नहीं, बल्कि, इसे बनाने में कुल एक करोड़ अस्सी लाख वर्ष लगे हैं।इसे caijou stone से बनाया गया, जो कि फ़ॉसिल्ड लकड़ी, पेट्रिफ़ाइड लकड़ी, और इंडोनेशिया के ज्वलामुखी से निकले पत्थरों से मिलकर बनता है।इसे बनने वाली कंपनी का दावा है कि इस पत्थर को खोजने में कई साल लगें हैं। कई सालों की मेहनत के बाद कम्पनी को करीब एक करोड़ अस्सी लाख वर्ष पुरानी वो चट्टान मिली जिसे तराश कर इस बाथटब को बनाया गया है।इस बाथ टब को पहली बार 2011 में दुबई के अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी प्रदर्शनी में रखा गया था। इसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये तय की गई है। लेकिन पांच साल बाद भी अभी तक इसे कोई ग्राहक नहीं मिल पाया है।

इसे भी पढ़िए :  मैनचेस्टर धमाके से जुड़े वीडियो, देखें कैसे जान बचाने के लिए बेतहाशा भाग रहे लोग