10 घंटे में सवा दो लाख से ज्यादा लोगों ने देखा यह वीडियो

0

अमेरिकन डांस शो So You Think You Can Dance का नया सीजन इन दिनों लोगों को अपना दीवाना बना रहा है। लंबे ऑडिशन के बाद अब इस शो में 10 कैंडिडेट बचे हैं। ये सारे के सारे टॉप के डांसर हैं। 2005 में इस शो का पहला सीजन आया था और तब से अब तक यह दुनियाभर में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसके डांस को जमकर देख रहे हैं और शेयर कर रहे हैं। शो की लेटेस्ट वीडियो, जिसमें पूरी टीम डांस कर रही है उसे काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अबतक 8 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 3 हजार से ज्यादा लोग इसे शेयर कर चुके हैं

इसे भी पढ़िए :  आमिर खान की 'दंगल' जीत लेगी आपका दिल, पहले दिन मिली बंपरओपनिंग