पंजाब में टैक्स फ्री हुई फिल्म ’31 अक्टूबर’

0
31 अक्टूबर

1984 के दंगों पर बनी फिल्म ’31 अक्टूबर’ को पंजाब में टेक्स फ्री करने की घोषणा कर दी गई है। पंजाब सरकार ने फिल्म को प्रदेश में एंटरटेंटमेंट कर से मुक्त करने का निश्चय किया है।

इसे भी पढ़िए :  अमरिंदर सिंह ने राजनाथ को लिखा खत, पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की दरख्वास्त की

पंजाब सरकार ने महसूस किया कि फिल्म की कहानी एल सच्ची घटना पर आधारित है और फिल्म बहुत महत्वपूर्ण कहानी बताती है। इस सिलसिले में पंजाब सरकार ने फिल्म के लेखक-निर्माता सचदेवा से बात करके फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली सरकार को डिरेल करना चाहते हैं मोदी: केजरीवाल

सचदेवा ने इस निश्चय से खुश होते हुए कहा कि मैं पंजाब सरकार का आभारी हूं, सरकार के इस निश्चय के बाद ज्यादा से ज्यादा लोग फिल्म देखने आएंगे।

उन्होने कहा कि इस फिल्म के द्वारा आज की जेनरेशन को 1984 में हुए दंगों की सच्चाई के बारे में पता चलेगा। फिल्म में वीर दस, सोहा अली खान, लखविंदर लाखा और नागेश भोंसले मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद का मज़ाक उड़ाने पर निर्माता-निर्देशक को मिली छोटा शकील की धमकी