पाकिस्तान से पीएम मोदी के लिए उर्दू में लिखे संदेश के साथ आया गुब्बारा!

0
पीएम मोदी

दीनानगर में एक बार फिर संदिग्ध बलून मिले हैं। दो गुब्बारों पर पीएम मोदी के लिए उर्दू में संदेश भी लिखे हुए हैं। माना जा रहा है कि बलून सीमा पार से आए हैं। पुलिस ने बताया कि दीनानगर के घेसल गांव में गुब्बारे मिले हैं। पिछले साल दीनानगर में आतंकी हमला भी हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव: मोदी के भरोसे हैं ट्रम्प! अपने सलाहकार को भेजा मोदी से मिलने

इससे पहले भी दीनानगर में बलून मिल चुके हैं। पुलिस ने बताया कि पीले रंग के गुब्बारों पर कागज का एक टुकड़ा चिपका था। इसपर उर्दू में संदेश लिखा हुआ था। पीएम मोदी को संबोधित करते हुए गुब्बारे पर लिखी गई उर्दू इबारत का तर्जुमा हिंदी में किया गया। इसपर लिखा था, ‘मोदीजी, अयूबी की तलवारें अभी हमारे पास हैं। इस्लाम जिंदाबाद।’

इसे भी पढ़िए :  ISRO की मदद से हुआ सर्जिकल अटैक, कार्टोसैट सैटलाइट्स से मिली तस्वीरें

गुब्बारों को पहली बार गांव के एक आदमी ने अपने घर के पास देखा। जब उसने उर्दू में संदेश देखे, तो गुब्बारे को पुलिस के हवाले कर दिया। जुलाई में भी पुलिस दीनानगर के पास चाक गांव में गुब्बारा बरामद कर चुकी है। तब उस गुब्बारे पर पाकिस्तानी झंडे की तस्वीर थी, साथ ही लिखा था कि ‘आई लव पाकिस्तान।’

इसे भी पढ़िए :  बिहार में बाढ़ का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 153 पहुंची

पिछले साल दीनानगर के एक पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था। तीन हथियारबंद आतंकियों की गोलीबारी में एक एसपी सहित 7 लोग मारे गए थे। बाद में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को भी मार गिराया था।