सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सरदारों पर चुटकुले बैन तो नहीं कर सकते, लेकिन….

0
चुटकुले
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुप्रीम कोर्ट ने सरदारों या सिखों का मजाक उड़ाने वाले चुटकुले को रोकने संबंधी दिशानिर्देश तय करने से इंकार कर दिया है। मंगलवार को जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि इस मामले में शीर्ष अदालत को संविधान के अनुच्छेद-32 के तहत दिशानिर्देश बनाने का अधिकार नहीं है। अनुच्छेद-32 मूल अधिकारों का हनन होने पर पीड़ित व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने का अधिकार देता है।

इसे भी पढ़िए :  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिलाई भारत के 45वें प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा को शपथ

हालांकि कोर्ट ने ये जरूर कहा कि अगर किसी को आपत्ति है तो वह कानून के अनुसार केस दर्ज कराने के लिए स्वतंत्र है।सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अदालतें नागरिकों के लिए नैतिक दिशा—निर्देश नहीं बना सकतीं। हम लोगों के व्यक्तिगत व्यवहार के संबंध में कोई दिशा—निर्देश जारी नहीं कर सकते। हालांकि कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को भी करेगी।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी से कहा, माफी मांगो वर्ना....

शीर्ष अदालत की यह टिप्पणी सरदारों से जुड़े चुटकुलों को रोकने की मांग करने वाली एक याचिका पर आई है। याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरविंदर चौधरी ने कहा कि इन चुटकुलों में सिख समुदाय की नकारात्मक छवि पेश की जाती है। उन्होंने ऐसे चुटकुलों को प्रसारित करने वाली वेबसाइटों (के संचालकों को) को छह महीने से लेकर पांच साल तक की सजा वाले कानूनी प्रावधान के दायरे में लाने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी: नाराज शिवसेना को मनाने कि लिए राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे को किया फोन

अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse