सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सरदारों पर चुटकुले बैन तो नहीं कर सकते, लेकिन….

0
चुटकुले
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

सुप्रीम कोर्ट ने सरदारों या सिखों का मजाक उड़ाने वाले चुटकुले को रोकने संबंधी दिशानिर्देश तय करने से इंकार कर दिया है। मंगलवार को जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि इस मामले में शीर्ष अदालत को संविधान के अनुच्छेद-32 के तहत दिशानिर्देश बनाने का अधिकार नहीं है। अनुच्छेद-32 मूल अधिकारों का हनन होने पर पीड़ित व्यक्ति को सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने का अधिकार देता है।

इसे भी पढ़िए :  मनोहर पर्रिकर ने साबित किया बहुमत, 22 विधायकों का मिला समर्थन

हालांकि कोर्ट ने ये जरूर कहा कि अगर किसी को आपत्ति है तो वह कानून के अनुसार केस दर्ज कराने के लिए स्वतंत्र है।सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि अदालतें नागरिकों के लिए नैतिक दिशा—निर्देश नहीं बना सकतीं। हम लोगों के व्यक्तिगत व्यवहार के संबंध में कोई दिशा—निर्देश जारी नहीं कर सकते। हालांकि कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को भी करेगी।

इसे भी पढ़िए :  यूनिटेक पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया 5 करोड़ का जुर्माना

शीर्ष अदालत की यह टिप्पणी सरदारों से जुड़े चुटकुलों को रोकने की मांग करने वाली एक याचिका पर आई है। याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हरविंदर चौधरी ने कहा कि इन चुटकुलों में सिख समुदाय की नकारात्मक छवि पेश की जाती है। उन्होंने ऐसे चुटकुलों को प्रसारित करने वाली वेबसाइटों (के संचालकों को) को छह महीने से लेकर पांच साल तक की सजा वाले कानूनी प्रावधान के दायरे में लाने की मांग की।

इसे भी पढ़िए :  इराक में फिर कार धमाका, 23 की मौत, कई घायल

अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse