पंजाब के जलालाबाद स्थित स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की शाखा में सोमवार नोटबंदी की वजह से पैसे जमा कराने के लिए सुबह आठ बजे से लाइन में खड़े एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
पंजाब के इस बैंक के अंदर गर्मी इतनी थी कि लोगों के कहने पर भी बैंक स्टाफ ने पंखे तक नहीं चलाए। उधर, इस संबंधी बैंक शाखा के मैनेजर ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। मृतक जोगिंदर सिंह (55) वासी गांव घुबाया के बेटे सुखदेव सिंह व राज कुमार ने बताया कि उनके पिता सुबह आठ बजे से स्टेट बैंक ऑफ पटियाला में पैसे जमा करवाने के लिए गए थे।उन्हें दोपहर ढाई बजे घर पर टेलीफोन गया कि जोगिंदर सिंह की बैंक के अंदर मौत हो गई। बैंक में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शनिवार व रविवार बैंक बंद होने के कारण सुबह से ही बैंक के गेट पर लोगों की भीड़ थी।
जैसे ही बैंक खुला लोग अंदर बने काउंटर पर कतारें बनाकर खड़े हो गए। बैंक में गर्मी और उमस बहुत थी। बैंक के स्टाफ से पंखे चलाने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने पंखे नहीं चलाए। बैंक में पानी का भी कोई बंदोबस्त नहीं था। लोगों ने बताया कि जोगिंदर सिंह लाइन में खड़ा था और चक्कर खाकर गिर गया।
अगले पेज पर पढ़िए आगे की खबर-