श्रीनगर : कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास माचिल सेक्टर में आज एक अभियान में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए और एक आतंकवादी भी मारा गया। सेना के एक अधिकारी ने बताया, उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माचिल सेक्टर में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में एक अभियान शुरू किया था।
इसे भी पढ़िए : भारत ने तीसरी बार U-19 एशिया कप पर जमाया कब्जा, श्रीलंका को फाइनल में 34 रनों से हराया
उन्होंने बताया कि अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और आखिरी रिपोर्ट मिलने तक अभियान जारी था। उन्होंने बताया कि अभियान में बीएसएफ के दो जवान भी शहीद हो गए। घटना के संबंध में अभी विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।