गोवा। गोवा में बीच, हाइवे, सड़कों और सार्वजनिक स्थलों पर पर्यटकों द्वारा एल्कोहॉल पीकर वहाँ गंदगी फैलाने के लिए लगातार आने वाली शिकायतों को ध्यान में रखते हुए, प्रदेश सरकर ने एक संशोधन जारी किया है जिसके अंतर्गत ‘नो एल्कोहॉल कंज़ंप्शन ज़ोन’ में अगर कोई एल्कोहॉल लेता है तो उसको 1000 से लेकर 10,000 तक का जुर्माना भरना पड सकता है। दरअसल काफी समय से वहाँ की सरकार को लगातार शिकायतें मिल रही थी की बाहर से आने वाले पर्यटक द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी करते हैं जिसके चलते गोवा सरकार से एक संशोधन पारित किया।
गोवा काफी सुंदर पर्यटक स्थल है जहां से देश ही नहीं विदेशो से भी लोग घूमने आते हैं, लेकिन पर्यटक जब यहाँ आते हैं तो शराब पीकर बोतलें वहीं बीच के पास फेंके देते हैं जिससे ना सिर्फ वहाँ की आम लोगों के जीवन पर असर पड़ता है बल्कि इस तरह वहाँ का वातावरण भी खराब होता है। लेकिन सरकार द्वारा आए इस नए नियम के बाद ऐसा नहीं होगा क्योंकि इसके लिए पर्यटकों को काफी महंगा जुर्माना भरना पद सकता है।