उत्तर प्रदेश के संभल में कुर्बानी के नाम पर गाय, सांड, भैंस और ऊंट न काटने को लेकर एसडीएम राशिद खान ने सख्त निर्देश जारी किए है। राशिद खान ने कहा है कि अगर कुर्बानी के नाम पर इन जानवरों की हत्या की गई तो उसपर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। जिले के सभी पुलिस थानों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई भी इन जानवरों की हत्या करते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर उसपर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।