राजद के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील पर कालाधन सफेद करने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि 12 वर्षों में हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक कैसे बन गये? उन्होंने केंद्र सरकार पर पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हमारे परिवार पर जांच बैठा दी गयी, जबकि राजद प्रवक्ता मनोज कुमार झा द्वारा लगातार खुलासे करते रहने और सबूत दिये जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है।