ऐसा ही हाल माल्या के किंगफीशर हाउस का भी बताया जा रहा है। बीते अगस्त, इसकी नीलामी के लिए भी 135 करोड़ रुपये की बोली का शुरुआती रेट तय किया गया जो मार्च 2016 में 150 करोड़ था। 10% का डिस्काउंट देने के बाद भी इसकी नीलामी नहीं हो पाई है क्योंकि खरीदारों को इसके दाम अभी भी काफी ज्यादा लग रहे हैं।
वहीं कर्जदाता आगामी 22 दिसंबर को माल्या के गोवा स्थित किंगफिशर विला की दोबारा नीलामी की कोशिश करेंगे। खबरों के मुताबिक इसकी रिजर्व कीमत 81 करोड़ रुपये रखी जाएगी। इस विला की अक्टूबर महीने में नीलामी की शुरुआती बोली 85 करोड़ रुपये तय की गई थी। वहीं बीते महीने सेवा कर विभाग ने भी माल्या के लग्जरी जेट को नीलाम करने की कोशिश की थी जो कि कामयाब नहीं हो सकी। माल्या पर एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई, बीओबी, इलाहाबाद बैंक, ऐक्सिस समेत कई बैंकों का लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।