भारी छूट के बावजूद नहीं हो पा रही विजय माल्या की संपत्ति की नीलामी, कोई नहीं लगा रहा बोली

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

ऐसा ही हाल माल्या के किंगफीशर हाउस का भी बताया जा रहा है। बीते अगस्त, इसकी नीलामी के लिए भी 135 करोड़ रुपये की बोली का शुरुआती रेट तय किया गया जो मार्च 2016 में 150 करोड़ था। 10% का डिस्काउंट देने के बाद भी इसकी नीलामी नहीं हो पाई है क्योंकि खरीदारों को इसके दाम अभी भी काफी ज्यादा लग रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  GST निगरानी के लिए सरकार ने बनायी 175 अधिकारियों की कमेटी

वहीं कर्जदाता आगामी 22 दिसंबर को माल्या के गोवा स्थित किंगफिशर विला की दोबारा नीलामी की कोशिश करेंगे। खबरों के मुताबिक इसकी रिजर्व कीमत 81 करोड़ रुपये रखी जाएगी। इस विला की अक्टूबर महीने में नीलामी की शुरुआती बोली 85 करोड़ रुपये तय की गई थी। वहीं बीते महीने सेवा कर विभाग ने भी माल्या के लग्जरी जेट को नीलाम करने की कोशिश की थी जो कि कामयाब नहीं हो सकी। माल्या पर एसबीआई, पीएनबी, आईडीबीआई, बीओबी, इलाहाबाद बैंक, ऐक्सिस समेत कई बैंकों का लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के शेयर बाजार में आई भूचाल
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse