दिव्यंका त्रिपाठी-विवेक दहिया ने रिलीज़ किया वेडिंग टीज़र

0

हाल ही में हुई छोटे परदें के सितारों की शादी का टीज़र सोशल मीडिया पर आ चुका है। जी हां हम बात कर रहे हैं दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया की, जो कि जल्द ही अपनी वेडिंग फिल्म रिलीज़ करने वाले हैं, जिसका टीज़र उन्होने रिलीज़ भी कर दिया है। इस वेडिंग टीज़र को देख कर आपकी एक्साइटमेंट और भी बड़ जाएगी, क्योंकि ये टीज़र आपके दिल में बसने वाला है। इस टीज़र में ये लव बर्ड अपनी मुलाकात की कहानी सुना रहे हैं। दिव्यंका बता रही हैं की वो पहली बार एक पार्टी में मिले, जहां विवेक उनके साथ डांस करने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही बताया की वो उस समय विवेक से काफी शरमा रही थीं और बार बार शर्म के कारण इधर उधर जा रही थी। हांलाकी इनकी वेडिंग की ये पूरी फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होगी। देखिये ये विडियो…

इसे भी पढ़िए :  नच बलिए 8: अपने दोंनों प्रतियोगियों को मात देकर दिव्यांका और विवेक बने फाइनल के विनर