मुंबई में मुसलाधार बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक घटना एक्टर अनुपम खेर के साथ हुई, जिसे अनुपम ने ट्विटर पर शेयर किया। अनुपम ने अपने ट्विटर हैंडल में एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है। अनुपम खेर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो कार में हैं और उनकी कार पूरी पानी में डूबी हुई है। उन्होंने लिखा ‘मैं बुरी तरह से मुंबई की बारिश में फंस गया था। मैंने अपने एक दोस्त से मदद मांगी जिन्होंने अपनी बेटी के साथ आकर मुझे यहां से निकाला।’
My car got stuck in heavy rains. Called a friend. He & his daughter came to my rescue. Now I am in his house. 🙏#StaySafe #HelpfulMumbai pic.twitter.com/YIoMcvwojb
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 29, 2017